शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

।वाह रे ट्रंप!IAS .IPS नहीं पहन सकेंगे गोगल्स।

ट्रंप की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए लगे 400 हाईटेक कैमरे, IAS, IPS नहीं पहन सकेंगे गोगल्स। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दो दिवसीय भारत दौरा 24 फरवरी से शुरु हो रहा है। भारत आने के बाद वह सबसे पहले अहमदाबाद जाएंगे, जहां उनके स्वागत की तैयारियों पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां आयोजित नमस्‍ते ट्रंप कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। अहमदाबाद में ट्रंप 3 घंटे ठहरेंगे, लेकिन सरकार ने इसके लिए 120 करोड़ रुपए कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के समय सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी सुरक्षा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी एक अहमदाबाद में एक रोड शो करेंगे। इस दौरान 22 किलोमीटर के रूट पर 400 हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। ट्रंप की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हाईटेक इंतजाम के तहत 40 कैमरे खास टेक्नोलॉजी के लगाए गए हैं। पूरी यात्रा के को-ऑर्डिनेशन के लिए IAS, IPS की 12 टीमें बनाई गई हैं। ट्रंप के गुजरात दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखते हुए पुलिस 24 फरवरी के पहले लगातार तीन दिन तक ग्राउंड रिहर्सल करेगी। आईएएस, आईपीएस को एंटी ग्‍लेयर चश्‍मा और गोगल्‍स नहीं पहनने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर टेंट बनाए गए हैं। सेना के तीनों अंगों के जवान एयरपोर्ट पर ही ट्रंप व मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, बिहार, उत्‍तरप्रदेश, झारखंड, उडीसा, केरल, तमिलनाडु सहित विविध राज्‍यों के 52 सांस्‍कृतिक समूह अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलते ही ट्रंप का स्‍वागत पारंपरिक परिधानों में सजी धजी युवतियां गरबा करते हुए करेंगी। 


ट्रायल बाय कोम्बैट हैरान कर देने वाला ऐक्ट

शख्स ने पत्नी से तलाक लेने पर रखी तलवारबाजी की शर्त, पूरा मामला हैरान करने वाला 
आज के इस दौर में रिलेशनशिप कब टूट जाए कहना मुश्किल हैं। देखा जाता हैं कि अदालत में कई मामले आते है जिसमें लोग अपने पार्टनर से तलाक चाहते हैं। लेकिन इन्हीं में से कई किस्से बेहद अनूठे होते हैं जप सभी को हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक अनोखा किस्सा घटित हुआ अमेरिका की अदालत में जहां एक शख्स ने कहा कि उसे एक जापानी तलवार दी जाए, ताकि वह तलवारबाजी में अपनी पत्नी को हरा सके। उसके बाद ही वह तलाक लेगा। तो आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में। यह मामला अमेरिका के कैनसास शहर का है। वही शख्स का नाम डेविड ऑस्ट्रॉम (40) बताया जा रहा है। दरअसल, डेविड और उनकी पूर्व पत्नी ब्रिगेट ऑस्ट्रॉम के बीच शेल्बी काउंटी की अदालत में तलाक के मामले की सुनवाई चल रही थी। जज थे जस्टिस क्रेग ड्रिसमायर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड ने अदालत में कहा कि उनकी पूर्व पत्नी ने कानूनी तौर पर उन्हें बिल्कुल तबाह कर दिया है। इसलिए उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि उन्हें अपनी पत्नी से तलवारबाजी करनी है और उसे लड़ाई में हराना है, इसलिए उन्हें इसकी इजाजत दी जाए। साथ ही इस लड़ाई के लिए डेविड ने अदालत से जापानी तलवार की भी मांग की। चूंकि डेविड की इस अनोखी मांग से अदालत हैरान था, लेकिन उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अभी तक युद्ध से किसी मुकदमे के फैसले को प्रतिबंधित नहीं किया गया है। डेविड से अपनी मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि वर्ष 1818 में ब्रिटिश अदालत में भी 'ट्रायल बाय कॉम्बैट' का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि माना जा रहा है कि इस तरह के कानून को अमेरिका की अदालत में स्वीकार करने की संभावना लगभग ना के बराबर है। बता दें कि 1776 में अमेरिका की आजादी के बाद 'ट्रायल बाय कॉम्बैट' कानून को खत्म नहीं किया गया। अमेरिका को यह ब्रिटिश आम कानून से विरासत में मिला है। इस कानून का मतलब होता है कि किसी भी मुकदमे का फैसला युद्ध के जरिए करना। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब अमेरिका में इस कानून के जरिए फैसले की मांग की गई है। अमेरिका में इससे पहले कई लोग इसकी मांग कर चुके हैं, लेकिन अदालत द्वारा उन्हें खारिज कर दिया गया था।


ट्रंप के स्वागत के लिये सजा आगरा ।

ताजमहल के आसपास की दीवारों पर ट्रंप और मोदी के हाथ मिलाते चित्र  
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह ताजमहल देखने आगरा भी जाएंगे। ताज नगरी में सुरक्षा और साफ सफाई चाक-चौबंद कर दी गई है। ताजमहल के निकटवर्ती दीवारों पर नमस्ते ट्रंप, मोदी जी व ट्रंप के हाथ मिलाते चित्रों को उकेरा गया है। आगरा और ताजमहल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है। ताजमहल की धुलाई की गई है। शाहजहां और मुमताज महल की कब्रों को मुल्तानी मिट्टी के लेप से चमकाया गया है। ट्रंप का काफिला जिस 13 किलोमीटर के रास्ते पर चलेगा उसको भी सजाया जा रहा है। एयरपोर्ट से ताजमहल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर है। ताजमहल के पीछे बहने वाली यमुना की भी सफाई की गई है ताकि ट्रंप को यमुना के पानी की गंदगी नजर न आए। ट्रंप के स्वागत के लिए ताजमहल के रास्ते पर स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोग भी मौजूद रहेंगे। साथ ही 3 हजार कलाकार रास्ते में नृत्य भी करते दिखाई देंगे।



पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...