गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

भचाउ पीआइ सीसोदिया की इमानदारी का इनाम सस्पेंड मीला

भचाउ:कच्छ में हर जगह दारु जुगार चोरी लुंटफाट मरडर जेसी धटनायें सामान्य हैं।धटनाओ को रोकने के लिये बहोत से इमानदार पुलिस अफसरस रात दिन अपने परिवार की चिंता कीये बिना डयुटी इमानदारी से निभाते हैं पर अफसोस की बात यह है के इमानदारी का इनाम सस्पेंड मिले तब???
ऐसी ही ऐक धटना भचाउ कच्छ पीआइ सीसोदिया साहब से ऐक महिना पहले धटी पीआइ सीसोदिया ने क्राइम रोकने के लिये बूटलेगरो को दबोचा तो चालाक और राजकीय वग रखने वाले बूटलेगरो ने होटल सागर के पीछे की जाडियो मेॉ दारु रखवा कर मोनिटरींग सेल से संपरक कर पीआइ सीसोदिया को सस्पेंड करवा कर अपना बदइरादा सफल बनाया।
इमानदारी का इनाम सस्पेंड???कच्छ आइ जी सर यह सचाइ है।पुलिस अफसरस को बिना जांच किये यही इनाम मिलता रहा तो बडे शरम की बात होगी।हमने खुद इस पुरी मेटर की सच्चाइ जानने के बाद ही यह मेटर लिखी है।
हम चाहते हैं के इस मेटर की जांच कर पीआइ सीसोदिया जी को न्याय मिलना चाहिये ओर क्राइम को रोकने वाले पुलिस अफसरो पर आरोप प्रत्यारोप लगें तब जांच कर कारयवाही की जानी चाहिये। जल्दबाजी में की गइ कारयवाही क्रिमिनलो का होसला बढाती है और बेरोकटोक क्राइम कर पुलिस को घमकाते रहते हैॉ यह सही नहीं है।हम आशा रखते हैं के पीआइ सीसोदिया को न्याय मिले और जल्द से जल्द इमानदार पुलिस अफसरस को फीर से डयुटी जोइंट करवा कर क्राइम पर रोक लगानी चाहिये।और
पुलिस अफसरसो को इमानदारी से फरज निभाने देना चाहिये।

पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...