करछ अकालग्रस्त है बरसात न होने से करछ के मालघारी फीसान मजदुर सब बेहाल है ।
पीने के पानी की तंगी है।लोग बेरोजगार हैं।इस बीच
रवापर (नखतराना)के पुरे ऐरीया में खास कर आमारा जेसे ऐरीयाज में गुजरात विघुत बोरड ने गरीब किसानो का बील बकाया होने से वीज मीटर काट कर ओर मुशकील खडी कर दी है।
करछ अकालग्रस्त होने से कोइ इनकम न होने के चलते बकाया बील नहीं भर पा रहे किसान आत्म
हत्या करने को मजबूर हो गये हैं ।
गुजरात विघुत बोरड की गुंडागीरदी के चलते लाचार कीसान मरने के लीये मजबूर हो गये हैं।
बीना कीसी नोटीश के विघुत बोरड चोरी छीपे वीज मीटर कनेकशन काट कर चले जाते हैं कभी कभार तो गुंडो का सहारा ले कर महीला बच्चो से अभद्र व्यवहार हो रहे हैं।
आमारा नखतराना के भीमजी भाइ सीजु का कहना है के सुखे विसतारो में वीज मीटर काटे जाने से कीसान मरने को मजबूर हैं। वीज बोरड की गुंडागीरदी असहयनीय है ।गुजरात सरकार पुरे करछ के किसानो के बकाया वीज बील माफ कर किसानो को जीवतदान दे ऐसी अपेकसा रखता हुं।
गुजरात सरकार वीज बोरड को सुचना दे कर गुंडा गीरदी बंद करवाये ओर अकाल के चलते पुरे करछ के किसानो के वीज बील माफ हों ऐसी मांग की है।।।