सोमवार, 25 नवंबर 2019

गरीब देश के राजा ने बीवीयो के लिये खरीदी सो करोर की कारें।

15 पत्नियों संग रहता है गरीब देश का राजा, बीवी के लिए खरीदी सौ करोड़ की कारें ।उनका देश दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. 


करीब 60 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं. लेकिन इस देश के राजा बेहद लग्जीरियस लाइफ जीने में कोई कमी नहीं छोड़ते. ये कहानी है 


अफ्रीकी देश स्वाजिलैंड (नया नाम ईस्वातिनी) की. स्वाजिलैंड के राजा मस्वति-3 की 15 पत्नियां हैं. उन्होंने हाल ही में पत्नियों के लिए 119 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें खरीदी हैं जिस पर काफी सवाल उठा रहे हैं. स्वाजिलैंड कई कारणों से बदनाम रहा है. यहां बहुविवाह वैध है. इस वक्त राजा की 15 पत्नियां हैं. जबकि उनकी एक पत्नी की मौत हो चुकी है. स्वाजिलैंड में हर साल टॉपलेस कुंवारी लड़कियों की परेड होती है. इस दौरान हर साल राजा अपने लिए एक नई पत्नी चुनते हैं. जो लड़कियां इस परेड में नहीं आती हैं उन्हें कई तरह से सजा दी जाती है. टॉपलेस कुंवारी लड़कियों की परेड से राजा के पत्नी चुनने वाली इस प्रथा पर सवाल उठते रहे हैं. हालांकि, इसे तमाम विरोध के बावजूद बंद नहीं किया गया है. हाल ही में राजा ने अपनी 15 पत्नियों के लिए 15 Rolls-Royces और दर्जनों BMW कारें खरीदी हैं. पिछले साल अपने बर्थडे के मौके पर राजा ने अपने देश का नाम ही बदल दिया था. उन्होंने देश का नाम Swaziland से बदलकर eSwatini कर दिया था. हालांकि, आज भी ज्यादातर लोग इसे Swaziland के नाम से ही जानते हैं. news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, राजा खुद 1434 करोड़ के मालिक समझे जाते हैं. उनके पास प्राइवेट जेट्स के लेकर खुद के एयरपोर्ट तक हैं. 2014 में उन्होंने अपने घर का सालाना बजट 437 करोड़ रुपये कर दिया था. एक बार फिर से अपने परिवार पर भारी रकम बर्बाद करने के लिए आम नागरिक राजा का विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने लग्जरी कारों पर 119 करोड़ रुपये खर्च करने के राजा के फैसले का कड़ा विरोध किया है. करीब 13 लाख की आबादी वाला स्वाजिलैंड अफ्रीका में स्थित देश है. स्वाजिलैंड के पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका और मोजैम्बिक हैं. कैसे राजा चुनते हैं वर्जिन पत्नी स्वाजिलैंड में हर साल रीड डांस सेरेमनी आयोजित की जाती है. सितंबर में आयोजित होने वाली इस सेरेमनी में हजारों की संख्या में (40 हजार तक) वर्जिन लड़कियां हिस्सा लेती हैं. खुली छाती में लड़कियों से परेड कराया जाता है. रीड डांस सेरेमनी की परंपरा के मुताबिक, राजा को ये अधिकार है वे हर साल इनमें से किसी एक लड़की को अपनी नई पत्नी के रूप में चुन सकते हैं. कई लड़कियों ने बीते सालों में इस पर सवाल उठाए थे और कहा था कि परेड में हिस्सा नहीं लेने पर उनके परिवार को जुर्माना देना होता है. स्वाजिलैंड के राजा काफी बड़े परिवार के साथ रहते हैं. 15 पत्नियों के साथ रहने वाले राजा के 25 से अधिक बच्चे हैं. बीते साल राजा की एक पत्नी की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल की सेंतनी मसान्गो ने कथित तौर से आत्महत्या कर ली थी.
*✍स्पेशीयल स्कवोड दैनिक कच्छ शेरखान जत..*

बिना टिकट कबूतर ने की सैर फंसा कंडकटर

ब‍िना ट‍िकट कबूतर ने की सैर, नोटिस से बुरा फंसा बस कंडक्‍टर ।  हां इन द‍िनों तमि‍लनाडु का यह मामला काफी चर्चा में हैं। सोशल मीड‍िया पर भी यह मामला छाया है। मामला कुछ इस तरह से है। हाल ही में तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपॉर्ट कॉपोरेशन की बस हरूर से एलावडी की ओर जा रही थी। इस दौरान बीच रास्‍ते में टिकट चेक करने वाले इंस्पेक्टर बस में चढ़ गए। उन्‍होंने सभी यात्रि‍यों के पास ट‍िकट देखें। तभी उनकी नजर एक यात्री के बगल में ख‍िड़की पर बैठे एक कबूतर पर पड़ गई। इस पर टिकट चेक करने वाले कर्मियों ने उस यात्री से कहा क‍ि कबूतर का ट‍िकट द‍िखाओ। इस पर यात्री ने साफ मना कर द‍िया और बहस करने लगा। इसके बाद टिकट चेक करने वाले कर्मियों ने कंडक्‍टर से कबूतर के बारे में पूछा क‍ि क्‍या उसने कबूतर का ट‍िकट काटा है तो कंडक्‍टर ने ना में जवाब द‍िया। कंडक्‍टर का कहना था कि‍ जब यह यात्री बस में चढ़ा था तो इसके पास कबूतर नहीं था। बाद में यह उसके पास खि‍ड़की पर कैसे आया उसने नहीं देखा। इस दौरान टिकट चेक करने वाले इंस्पेक्टर ने कंडक्‍टर को पर‍िवहन व‍िभाग के न‍ियमों का हवाला द‍िया। जि‍नके मुताबि‍क अगर यात्री के साथ कोई जानवर या पक्षी बस में यात्रा कर रहा है क‍ि तो उसका ट‍िकट बनना भी अनि‍वार्य है। इसके बाद अध‍िकार‍ियों ने बस कंडक्टर की एक बात नहीं सुनी और उसके नाम नोट‍िस जारी कर द‍िया। हालांक‍ि इस संबंध में एक व‍िभागीय अध‍िकारी का कहना है क‍ि ब‍िना ट‍िकट तब एक्‍शन ल‍िया जाता है जब यात्री 30 से अध‍िक कबूतर ले जा रहा होता है। उनका क‍िराया यात्री क‍िराए का चौथाई होता है।*✍स्पेशीयल स्कवोड दैनिक कच्छ शेरखान जत..*


पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...