सोमवार, 31 अगस्त 2020

पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक
ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है।
ननामी अरजी पर कोइ ऐकशन न लेने का जीआर है तो यह क्या??
कहीं कुछ किन्ना खोरी का भोग गांघीघाम ऐ डिविजन के तीनो जवानों को तो नहीं बनाया गया ना?
सोचने वाली बात जरुर है।
ननामी अरजी के आघार पर ऐकशन लेना कहां तक सही है??पुरव कच्छ में कइ ऐसे ओफिसरस् जमादार, कोनस्टेबल हैं जो बरसों से ऐक ही जगह पर डयुटी कर रहे हैं।इघर से उघर उघर से इघर ऐक ही जिल्ले में भटक रहे हैं।कार्यवाही इन पर की जानी चाहिये जो सरकारी नोकरी को भी अपनी जागीर समज कर कुछ भी करवा लेते हैं।खैर उम्मीद करते हैं के कच्छ आइजी सर और पुरव कच्छ ऐसपी सर इन बातोॉ को गंभीरतता से ले कर लगा हुआ जंग दुर करेंगे।और क्राइम को कंट्रोल में लेंगे......पुरव कचछ् के भचाउ,अंजार,गांघीघाम,आदिपुर,कांडला,जहां नजर दोडाइये वहां वहां क्राइम ही क्राइम है।स्क्रेप के नाम पर चोरी की हुइ चीजें खरीदना बेचना यह भंगार के वाडों वालों की आवक है।जहां तहां दारु,जुगार,तेलचोरी,नकली दवाइयां,नकली सामान,नशीले पदारथ,गांजा,चरस बीकना आम बात है।
नकली ओइल,खनिज चोरी,ओनलाइन सपा के नाम पर सेक्स रेकेट चलाना,नशीली दवाइयां,खाघ्य सामग्रीयों की चोरी
सब आम बात है।पुरव कच्छ इन सब क्राइमों में नंबर वन है।आशा करते हैं क्राइम पर कंट्रोल होगा......


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टीपणी लीखें

पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...