शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

सोने की थाली में खाना खाऐंगे ट्रंप।भारत दोरा

सोने की थाली में खाना खाएंगे ट्रंप और उनका परिवार, चांदी की कप में पिएंगे चाय 
अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को दोपहर के करीब अहमदाबाद पहुंचेंगे. जयपुर. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Tump) के भारत दौरे में अब सिर्फ 2 दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में उनके स्वागत के लिए तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. ट्रंप कब और कहां जाएंगे और कहां ठहरेंगे ये सब तय हो चुका है. हर चीज़ों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. ट्रंप और उनके परिवार को पारंपरिक भारतीय खाना सोने और चांदी की परत वाली प्लेट में परोसा जाएगा. इसके लिए खास तैयारियां चल रही है. सोने की परत वाली प्लेट भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार सोने और चांदी की परत वाली थाली में नाश्ता, लंच और डिनर करेंगे. इसके अलावा सोने-चांदी की परत वाले टी शेट में ट्रंप को चाय दी जाएगी. जयपुर के मशहूर डिजायनर अरुण पाबूवाल ने ट्रंप के परिवार के इस्तेमाल के लिए खास कटलरी और टेबल वेयर डिजाइन की है. दिल्ली भेजे गए प्लेट इस खास कटलरी और टेबल वेयर को दिल्ली भेज दिया गया है. दिल्ली में राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी-दामाद डायनिंग टेबल पर इसी कटलरी में खाना खाते नजर आएंगे. इसके अलावा ट्रंप और उनके परिवार के लिए गोल्ड प्लेटेड नैपकिन सेट भी तैयार किया गया है.बता दें कि ट्रंप अहमदाबाद के ऐतिहासिक मोटेरा स्टेडियम में 24 तारीख को पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली आएंगे. अरुण पाबूवाल ने तैयार किया प्लेट ये कोई पहला मौका नहीं, जब डिजायनर अरुण पाबूवाल ने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए इस तरह की खास गोल्ड प्लेट तैयार की हो. इससे पहले वह भारत यात्रा के दौरान बराक ओबामा समेत अमेरिका के दो राष्ट्रपति के लिए टेबल वेयर डिजायन कर चुके. इसके अलावा मेटल डिजाइनर अरुण पाबूवाल क्रिकेट वर्ल्ड कप से लेकर विश्व स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए ट्रॉफी और ताज डिजाइन कर चुके हैं.।


पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...