शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

देश में 57 सीटों पर होगा उप चुनाव:चुनाव आयोग


 (Election Commission of India)ने देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा और लोकसभा की 57 सीटों पर उपचुनाव  (By Elections )कराने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सभी सीटों पर चुनाव की संभावना पर बैठक की और तय किया कि चुनाव कराए जाएंगे. कोरोना काल मे देशभर की कुल 56 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया कराया जाएगा. हालांकि चुनाव आयोग 8 सीटों पर उपचुनाव को 7 सितम्बर तक टालने का फैसला पहले कर चुका है, आज की बैठक के बाद इन सीटों पर भी चुनाव कराने का फैसला हुआ है. उपचुनाव वाली 57 सीटों में मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा की सीटें भी शामिल है जहां उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग की आज की बैठक में बिहार चुनाव कराने की संभावना पर कोई चर्चा नहीं हुई है. चुनाव आयोग पहले कह चुका है कि आयोग की तैयारी बिहार चुनाव के लिये समय पर है. बिहार में विधानसभा चुनाव 29 नवम्बर से पहले कराना है.

पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...