करछ गुजरात बीजेपी लीडर जयंति भानुसाली का 7 जनवरी 2019 सायाजीगंज एक्सप्रेस में रात के समय ट्रेन के डीबे में गोली मार कर मर्डर कर दीया गया था ।हाइ प्रोफाइल मर्डर होने के नाते यह तपास सीट को सोंपी गइ थी।
दो महीने की कडक तपास के बीच मुखय आरोपी छबील पटेल ने 13/3/2019 को सीट(तपासनीशो) के सामने सरेंडर कर दीया आगे की तपास सीट ही चला रही है ।वैसै यह मर्डर तपास ऐन्ड को पहोंच चुकी है इस केश के अनुसंघान सभी आरोपी भी पकडे जा चुके हैं ।
गुथी में ओर भी हैं जो सीट को हाथ नहीं लगे हैं ।सुरजीत भाउ नीखील थोराट मनीषा गोसवामी अभी भी पुलीस पकड से बाहर हैं ।तपास सही दिशा में है अभी भी गांघीघाम करछ के विवादास्पद कहे जाने वाले आगेवान की भी पुछपरछ हो सुपारी देना लेना इनका काम है।
पर बहोत शातीर है वह इस वकत बीजेपी में शामील हों ऐसी अटकलें चल रही है ।खैर तपास चालु है रही बात नीषप्कस तपास की ।।ओर मरडर गुथी सुलजा कर चारजशीट दायर करने की।आशा करते हैं यह गुथी जलद सुलजेगी।
पत्रकार शेरखान जत करछ।।।