शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

।वाह रे ट्रंप!IAS .IPS नहीं पहन सकेंगे गोगल्स।

ट्रंप की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए लगे 400 हाईटेक कैमरे, IAS, IPS नहीं पहन सकेंगे गोगल्स। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दो दिवसीय भारत दौरा 24 फरवरी से शुरु हो रहा है। भारत आने के बाद वह सबसे पहले अहमदाबाद जाएंगे, जहां उनके स्वागत की तैयारियों पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां आयोजित नमस्‍ते ट्रंप कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। अहमदाबाद में ट्रंप 3 घंटे ठहरेंगे, लेकिन सरकार ने इसके लिए 120 करोड़ रुपए कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के समय सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी सुरक्षा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी एक अहमदाबाद में एक रोड शो करेंगे। इस दौरान 22 किलोमीटर के रूट पर 400 हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। ट्रंप की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हाईटेक इंतजाम के तहत 40 कैमरे खास टेक्नोलॉजी के लगाए गए हैं। पूरी यात्रा के को-ऑर्डिनेशन के लिए IAS, IPS की 12 टीमें बनाई गई हैं। ट्रंप के गुजरात दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखते हुए पुलिस 24 फरवरी के पहले लगातार तीन दिन तक ग्राउंड रिहर्सल करेगी। आईएएस, आईपीएस को एंटी ग्‍लेयर चश्‍मा और गोगल्‍स नहीं पहनने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर टेंट बनाए गए हैं। सेना के तीनों अंगों के जवान एयरपोर्ट पर ही ट्रंप व मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, बिहार, उत्‍तरप्रदेश, झारखंड, उडीसा, केरल, तमिलनाडु सहित विविध राज्‍यों के 52 सांस्‍कृतिक समूह अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलते ही ट्रंप का स्‍वागत पारंपरिक परिधानों में सजी धजी युवतियां गरबा करते हुए करेंगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टीपणी लीखें

पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...