शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

आर बीआइ ने जारी की कर्ज न चुकाने वालो की लिस्ट

बड़ी खबर! RBI ने जारी की कर्ज नहीं चुकाने वालों की लिस्ट, एक का नाम जानकर उड़ जाएंगे होश !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! भारतीय रिजर्व बैंक 30 बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स यानी कर्ज लेकर नहीं चुकाने वालों की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक 30 बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स यानी कर्ज लेकर नहीं चुकाने वालों की लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि 4 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय बैंक को सभी विलफुल ​डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था। ये वो लोग हैं जो जानबूझ कर कर्ज नहीं चुका रहे। इन व्यक्तियों या कंपनियों के पास लोन चुकाने लायक पैसा तो है, लेकिन बैंक की किश्त नहीं चुका रहे। जिसके बाद बैंक इनके खिलाफ अदालत में चले गए। इनको ही विलफुल डिफॉल्टर कहा जाता है। RBI द्वारा एक RTI को दिए गए ​जवाब के अनुसार इन 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 3 कंपनियां भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 30 कंपनियों द्वारा कुल डिफॉल्ट की रकम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की है। ये हैं 10 बड़ी कंपनियां 1. गीतांजलि जेम्स लिमिटेड - 5044 करोड़ रुपये का कर्ज 2. आरईआई एग्रो लिमिटेड - 4197 करोड़ रुपये का कर्ज 3. विनसम डाइमंड एंड ज्वैलरी लिमिटेड - 3386 करोड़ रुपये का कर्ज 4. रुचि सोया इंडस्ट्रीज - 3225 करोड़ रुपये का कर्ज 5. रोटोमैक ग्लोबल - 2844 करोड़ रुपये का कर्ज 6. किंगफिशर एयरलाइंस - 2488 करोड़ रुपये का कर्ज 7. कुडोस केमी लिमिटेड - 2326 करोड़ रुपये का कर्ज 8. जूम डेवल्पर्स - 2024 करोड़ रुपये का कर्ज 9. डेक्कन क्रोनिकल - 1951 करोड़ रुपये का कर्ज 10. एबीजी शिपयार्ड - 1875 करोड़ रुपये का कर्ज ये कंपनियां भी शामिल कुल 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में गीतांजलि जेम्स, रोटोमैक ग्लोबल, जूम डेवलपर्स, डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स, विनसम डायमंड्स, सिद्धी विनायक लॉजिस्टिक्स का भी नाम शामिल है।


*✍स्पेशीयल स्कवोड दैनिक कच्छ..शेरखान जत**

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टीपणी लीखें

पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...