शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

बेटे के लिये चोदह लाख में बना डाली पांच करोर की कार

इस शख्स ने अपने बेटे के लिए 14 लाख रुपए में बना डाली 5 करोड़ की कार ।। लैंबोर्गिनी का नाम सुनते ही सबके दिमाग में रफ्तार और स्टाइल की बात आती है. जिसने भी इस कार को देखा या इसके बारे में सुना, वह यही चाहता है कि काश किसी तरह यह कार उसकी हो जाए. ऐसा ही सपना एक छोटे बच्चे ने भी देखा. एक वीडियो गेम खेलने के दौरान मासूम ने इस कार को देखा और उसने अपने पापा से इसे बनाने के बारे में पूछा. यह घटना अमेरिका की है. अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले स्टर्लिंग बैकस का बेटा एक दिन वीडियो गेम खेल रहा था, जिसमें लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर कार का मॉडल था. गेम खेलते हुए उनके बेटे ने स्टर्लिंग से पूछा- पापा क्या हम इसे बना सकते हैं. स्टर्लिंग अपने बेटे के मासूम सवाल से प्रभावित हुए. लेकिन उन्हें पता था कि वह पांच करोड़ की कीमत वाली स्टर्लिंग एवेंटाडोर नहीं खरीद सकते. उन्होंने बहुत सोचा और फिर विचार किया कि वह इसे खरीद नहीं सकते लेकिन बना तो सकते हैं. स्टर्लिंग कोलोराडो के केएमलैब्स में साइंटिफिक अफसर है. उन्होंने 3D प्रिंटर की मदद से लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर की हूबहू नकल तैयार की. 3D मॉडल बनाने के बाद इस कार का ढांचा बनाने के लिए उन्हें स्टील का चेसिस तैयार करना था. उन्होंने 300 से भी अधिक हॉर्सपावर की ताकत वाला कॉर्वेट एलएस1 वी8 इंजन फिट किया. लेकिन कार की बॉडी बनाने के लिए मैटेरियल चुनना सबसे बड़ा सवाल था. 3D प्रिंटर की मदद से प्लास्टिक से बनी चीजें बनाई जा सकती है. लेकिन प्लास्टिक के पिघलने का खतरा रहता है. इसीलिए उन्होंने हर पार्ट के ऊपर कार्बन फाइबर की परत चढ़ाकर उस पर पेंट कर दिया. डिजाइन तैयार करने के लिए उन्होंने क्रिएलिटी सीआर-10 105 डेस्कटॉप 3डी प्रिंटर का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्हें काफी समय लग गया. कार के फ्रंट ब्रेक के हिस्से को बनाने में ही उन्हें 52 घंटे लग गए. उन्होंने छोटे-छोटे टुकड़ों को जोड़कर पूरा डिजाइन बनाने के लिए यूट्यूब टूटोरिअल का सहारा लिया. खास बात तो यह है कि आप इस कार में बैठकर घूम सकते हैं. यह कार बनाने में लगभग 14.23 लाख खर्च हो गए. कार के बारे में स्टर्लिंग ने कहा कि वह लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर जैसी दिखने वाली कार बना रहे हैं. उनका मकसद है कि वह इस कार को स्कूलों में ले जाकर विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग के छात्रों को दिखाना चाहते हैं, ताकि छात्र उस कार से कुछ सीख सकें.    ✍स्पेशीयल स्कवोड दैनिक कच्छ--शेरखान जत**




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टीपणी लीखें

पुरव कच्छ पुलिस जवानो पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकशन ??

पुरव कचछ पुलिस के तीन जमादारों पर ननामी अरजी के आघार पर शिक्सात्मक ऐकश्न ले कर जिल्ला बहार बदली करना यह ऐक आशचरय लगे ऐसी धटना है। ननामी अरजी...